जनपद स्तरीय की गई बैठक,

By: Tanveer
Dec 19, 2023
82

गाजीपुर : अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजीपुर ने बताया है कि मा०अध्यक्ष महोदया के निर्देशानुसार जिला पंचायत गाजीपुर की सामान्य बैठक दिनांक-19.12.2023 को समय-11.30 बजे दिन से सिद्धेश्वर प्रसाद मेमोरियल हाल में मा०अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में प्रारम्भ की गयीं। बैठक की कार्यवाही मा०अध्यक्ष जिला पंचायत की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मा०विधायकगण, मा०प्रमुख्यगण एवं मा०सदस्यगण तथा मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर के साथ जनपद स्तरीय अधिकारीगण का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए बैठक प्रारम्भ की गयी। बैठक में निम्नांकित बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत बैठक दिनांक-26.03.2023 के अनुमोदन पर विचार, पुनरीक्षित बजट अनुमान वित्तीय वर्ष-2023-2024 के अनुमोदन पर विचार, मूल बजट अनुमान वित्तीय वर्ष-2024-2025 के अनुमोदन पर विचार , विभव व सम्पत्ति कर वर्ष-2023-2024 के कर सूची के अनुमोद विचार,अनुपूरक वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार, बैठक के अन्त में मा०सभापति जी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?