प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार किया गया वितरित

By: Izhar
Dec 19, 2023
297

गाजीपुर  : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड देवकली का आयोजन दिनांक 1 8 एवं 19 दिसम्बर को ग्रामीण स्टेडियम बड़हरा में सम्पन्न हुआ ।  जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव, प्रबंधक सोनू पहलवान द्वारा फीता काट कर किया गया। विकास खंड देवकली के खंड विकास अधिकारी/डिप्टी कमिश्नर गोपाल कृष्ण चौधरी ने उपस्थित होकर  प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। खेल का संचालन आंचल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, देवकली द्वारा किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल एवं कबड्डी के विजयी खिलाडियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगित तीन वर्गाे में आयोजित हुई - सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग । बालक सबजूनियर वर्ग में 800 मी. दौड़ में प्रिंस राज- प्रथम, 100 मी० मे साजिद अहमद - प्रथम, जूनियर वर्ग 200 मी. में अंकुर गुप्ता प्रथम एवं 1500 मी. में  छोटू यादव प्रथम रहे और 100मी में सैफ अली प्रथम रहे। सीनियर वर्ग 100 मी० में सिद्धार्थ राजपूत प्रथम, 400 मी० में अभिषेक कनौजिया प्रथम एवं 1500 मी० दौड़ में प्रकाश कुमार प्रथम रहे। बालिका वर्ग में सब जूनियर - 100 मी० दौड़ में निधि कुमारी प्रथम,  जूनियर वर्ग में  , 400 मी० दौड़ में राधिका कुमारी प्रथम रही। कबड्डी सीनियर वर्ग में ग्रामसभा-बड़हरा की टीम बालक वर्ग में प्रथम रही। कुर्बान सराय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सब जूनियर वर्ग में रसूलपुर पचरसी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक  वालीबाल जूनियर वर्ग में ज एवाल  की टीम प्रथम रही ।सीनियर वर्ग में मदा रपुर की टीम प्रथम रही जबकि सेखपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगिताओं में भी बच्चो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्री अखिलेश यादव, श्री दिवाकर यादव, श्री  विजय बहादुर ,कादिर अहमद  आदि का विशेष सहयोग रहा। खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे कार्यक्रम का समापन प्रबंधक सोनू पहलवान द्वारा किया गया।  आंचल सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?