रोजगार मेला का किया शुभारम्भ

By: Tanveer
Dec 09, 2023
34

गाजीपुर :  स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत वृहद रोजगार मेला का आयोजन अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्म्दाबाद  परिसर में किया गया। मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग सिचाई एवं जल संशाधन , बाढ नियंत्रण परती भूमि विकास, लघु सिचाई , नमामि गंगे एंव ग्रामीण जलपूर्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने प्रथम स्वदेशी शहीद 1930 बाबू गेनू एवं श्रीदत्तोपंत ठेंगडी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रोजगार मेला का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत की घड़ी मे स्वदेशी जागरण मंत्र के अमरेंद्र जी द्वारा स्वावलंबी गीत दोहराकर संदेश दिया एवं  स्वदेशी नारा ‘‘जय स्वदेशी जय जय स्वदेशी, गॉव शहर की एक पुकार उद्यमिता व स्वरोजगार का नारा लगाया जिसे उपस्थित युवाओ, प्रबुद्ध नागरिको के दोहराये जाने से पूरा वातावरण गूंज उठा।  

इस आयोजन पर मा0 मंत्री जी ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि ऋषि-मुनियों की तपस्थली, महाराज गाधि तथा महर्षि विश्वामित्र की पावन भूमि, महान क्रांतिकारी शिवपूजन राय तथा अमर बलिदानी परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की जन्मस्थली जनपद गाजीपुर की भूमि को प्रणाम करता हूँ। उन्होने स्वदेशी जागरण मंच गाजीपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं सेवा योजन विभाग, कौशल विकास मिशन गाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित वृहद रोजगार मेला कार्यक्रम में आयी सभी कम्पनियों और उपस्थित युवशक्ति का मैं स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अमर शहीद बाबू गेनू जी की स्मृति में आयोजित हो रहा है। वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महान क्रांतिकारी थे। बाबू गेनू जी जब शहीद हुए तब उनकी आयु मात्र 22 वर्ष की थी। इतनी कम आयु में भी उनका राष्ट्र के प्रति ऐसा समर्पण हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। यह उल्लेखनीय है कि वह स्वदेशी के लिये बलिदान देने वाले प्रथम व्यक्ति थे। वह हर स्तर पर विदेशी उत्पादों के विरुद्ध थे और स्वदेशी अपनाने की अपील करते थे। आज पूरे देश मे माननीय मोदी जी द्वारा शुरू किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान और वोकल फॉर लोकल अभियान अमर शहीद बाबू गेनू जी के स्वदेशी के लिए दिए गए बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान कर रहा है।

उन्होने कहा कि  आज इतने विशाल स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन इस जनपद में हो रहा है। यह एक ऐसा मंच है जहां आप सभी प्रतिभावान युवा साथियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान होगा। मैं इस रोजगार मेले के आयोजकों का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। आप इन युवाओं और कम्पनियों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी बने हैं। उन्होने  यहाँ आयी कम्पनियों को विश्वास दिलाया कि गाजीपूर क्षेत्र और आस-पास के जिलों के युवा बहुत परिश्रमी और ईमानदार है। यह युवा आपकी आशाओं-आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उन्होने कहा कि स्वावलंबी युवा विकसित भारत की आधारशिला है। किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन करना है तो उस परिवर्तन का वाहक युवा ही हो सकता है। भारत जैसे युवा देश को दिशा देने में आप सभी युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होने कहा कि आने वाले कल को युवा ही गढ़ सकता है, और वही युवा गढ़ सकता है जो संकल्प लेकर आगे गढ़ सकता है।

युवा ही है जो विश्व में सुख से सुरक्षा तक का संचार करते हैं। आज सक्षम, सशक्त और समृद्ध भारत के संकल्प को युवाशक्ति सिद्ध कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में युवाशक्ति राष्ट्रशक्ति बन रही है। देश के युवा को अच्छी शिक्षा मिले और रोजगार मिले यह मोदी जी की प्राथमिकता है। आज भारत का युवा अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इसी आत्मविश्वास को राष्ट्रीय संकल्प से जोड़ने के लिए केंद्र मे मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार निरंतर प्रयासरत है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अक्टूबर वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर विशाल रोजगार मेले आयोजित करने की प्रक्रिया आरंभ की थी जिसके माध्यम से अब तक 8 लाख से अधिक युवाओं को सीधे उनके द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके है। आने वाले कुछ समय में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने का लक्ष्य भी पूरा किया जाएगा। मोदी सरकार की स्टैन्ड-अप इंडिया योजना युवाओं के स्वरोजगार के सपने को पूरा कर रही है। अब तक 41 हजार 800 करोड़ से अधिक की राशि इस योजना के माध्यम से युवाओं को स्वीकृत की जा चुकी है। इसी प्रकार मोदी जी की मुद्रा लोन योजना ने युवाओं की सोंच में वैचारिक परिवर्तन लाने का काम किया है। वर्ष 2014 से पहले देश के युवाओं को लगता था कि सरकारी नौकरी ही सब कुछ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान की और उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलें। अब तक देश के 40 करोड़ 82 लाख से अधिक ऋण खातों में 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन स्वीकृत किए जा चुके है। साथियों, आज हमारा उतर प्रदेश आज निवेश प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अमूल्य मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में इस वर्ष आयोजित हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इस समिट के माध्यम से 01 करोड़ 41 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है। जिसका लाभ हमारे युवा साथियो का मिला है। आज उत्तर प्रदेश मे 6 लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शी रूप से बिना किसी की सिफारिश के सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है। अच्छी शिक्षा, सबको शिक्षा के मंत्र के साथ माननीय योगी जी के नेतृत्व में राज्य के सभी जनपदों में मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू हुई है जिसका युवा लाभ उठा रहे है।  पूर्वदशम अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से 55 लाख 26 हजार 539 छात्र-छात्राओं को 593 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। दशमोत्तर अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से 58 लाख 22 हजार 682 छात्र-छात्राओं को 6 हजार 935 करोड़ रूपए छात्रवृत्ति देने का काम हुआ है।  स्कूल चलो अभियान में 1 करोड़ 92 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है।  कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों को को निःशुल्क पुस्तकें, यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे एवं स्कूल बैग, स्टेशनरी उपलब्ध कराने हेतु प्रति छात्र 1200 रूपए ऑनलाइन हस्तान्तरित हुए है। असेवित क्षेत्रों में 39 नवीन हाईस्कूल और 14 नवीन इण्टर कालेजों का निर्माण हुआ। 280 नवीन राजकीय कालेज एवं हाईस्कूल संचालित है। 60 नये इंटर कॉलेजों को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

वृहद रोजगार मेला में  प्रतिभागी कम्पनियॉं एल0एण्ड0टी0 कान्स्ट्रक्सन बैगलूरू, जी4एस सिक्योरिटी गार्ड नोएडा,क्वैस कार्पोरेशन टीमलीज, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, रौजा गाजीपुर एवं गीगा कार्पशोल सहीत कुल 22 कम्पनियों द्वारा ब्रान्च मैनेजर, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 2040 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 648 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा विभिन्न कंम्पनियों मे चयनित युवाओ को प्रमाण पत्र दिया गया। 

भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर (ैप्प्ब्), वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेेेेेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 402 अभ्यर्थियों का  वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 73 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 24 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु  वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा। 

रोजगार मेला में  दौरान प्रो0 हरिकेश सिंह जी पूर्व कुल पति जय प्रकाश सिंह वि0 विद्यालय छपरा, नरेंद्र सिंह जी प्रान्तीय सदस्य स्वदेशी जागरण मंत्र, प्रो0 सर्वेेश पाण्डेय पूर्व संयोजक जागरण मंत्र, ने भी अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कम्पनियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर विवेक कुमार जी प्रा0 संगठन मंत्री, श्री वंश नारायण, श्री विजय शंकर राय जी, अमरेन्द्र सिंह जी, दिनेश चौधरी, आनन्द राय प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख भावरकोल, पीयूष राय,  डा0 पीयूष दूबे, शारदा नन्द, वीरेन्द्र राय, विक्की तिवारी, दीपू गुप्ता उपस्थित थे। 

तत्पश्चात मा0 मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस गाजीपुर मे सिचांई एवं जल संसाधन, सिंचाई यात्रिक, बाढ नियंत्रण, परती भूमि विकास, यू0पी प्रोजक्ट कार्पोेरेशन, , उ0प्र0 ग्रेटर शारदासहायक समादेश, , लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे,  एव जल जीवन मिशन के अधिकारियों संग बैठक कर जनपद मे निर्माणाधीन परियोजनाओ की जानकारी लेते हुए निर्धारित समयावधि मे एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनिल सिंह, विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थि थे। 



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?