To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जखनिया/गाजीपुर : आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर को आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा सामाजिक समरसता और वंचित एवं शोषित वर्ग के उत्थान के लिये बाबा साहेब के आदर्श विचार राष्ट्र निर्माण एवं जनसेवा की दिशा में सदैव प्रेरित करते रहेंगे। दलित समाज की स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया और छूआछूत जैसी प्रथा को खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका थी। इसलिए उनको बौद्ध गुरु माना जाता है। उनके अनुयायियों का मानना है कि उनके गुरु भगवान बुद्ध की तरह ही काफी प्रभावी और सदाचारी थे। उनका मानना है कि डॉ. आंबेडकर अपने कार्यों की वजह से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस या महापरिनिर्वाण दिन के तौर पर मानाया जाता है। वर्मा ने कहा डॉ. साहब ने आजीवन उपेक्षित और वंचित वर्गों के लिए आवाज उठाई और कार्य किये, उनके पदचिन्हों पर वर्तमान में विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चलकर वंचितों का कल्याण और सभी वर्गों का उत्थान कर रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, नगीना राम, अजय विक्रम सिंह, विक्रम, धर्मवीर राजभर, राजेश जायसवाल, प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, भान राजभर सहित प्रमुख लोगो उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers