To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : देश भर में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है जिसके परिपेक्ष्य में आज जनपद गाजीपुर में संविधान दिवस रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में अपर जिलाधिकारी वि0/र0 अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी सदर एवं समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पर संविधान दिवस पर सभी के साथ शपथ दिलायी। उन्होने बताया कि संविधान को पूरा होने में 2 साल 11 माह और 18 दिन का समय लगा था जिसके बाद यह 26 नवंबर 1949 में बनकर तैयार हुआ। इसके बाद इसे लागू होने में कुछ समय लगा। अंत में हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। जिसके बाद से ही इस दिन को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत का संविधान विश्व में सबसे बड़ा संविधान माना जाता है। संविधान की उद्देशिका का शपथ दिलाया दिलाने के उपरान्त बताया कि आज डा0 बी0आर0 आम्बेडकर ने 25 नवम्बर सन् 1949 को संविधान सभा के अंतिम भाषण में कहा था कि ”संविधान चाहे जितना अच्छा हो यदि उसे संचालित करने वाले लोग बुरे है तो वह निश्चित बुरा हो जाता हैं और यदि उसे संचालित करने वाले लोग अच्छे है तो वह संविधान निश्चित अच्छा होता है”। इस संगोष्ठी में संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्त्तव्यों, महात्मा गांधी, डा0 भीमराव अम्बेडकर एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के विचारों से समस्त कर्मचारीगण को अवगत कराया गया व उनके आदर्शो को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers