ट्रेन की चपेट में आने से पैंट्रीकार कर्मी व अधेड़ की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 28, 2018
320


उत्तर प्रदेश: गाजीपुर दिलदारनगर थाना छेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थान पर ट्रेन से गिरने पर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिलदारनगर स्टेशन से पूरब फतेहपुर बाईपास रेलवे फाटक और देहवल गांव के पास अप और डाउन लाइन में शनिवार की रात्रि ट्रेन से गिरकर पैंट्रीकार कर्मचारी और अधेड़ की मौत हो गयी।घटना शनिवार की रात्रि 9: 08 बजे की है अप न्यू फरक्का एक्सप्रेस से बाईपास रेल फाटक के समीप गिरकर पैंट्रीकार कर्मचारी गौतम कुमार (32) पुत्र विजय कुमार साह निवासी कुढ़नी थाना कुढ़नी जिला मुजफरपुर की मौत हो गयी।वही रात्रि में ही अज्ञात ट्रेन से देहवल गांव के समीप गिरकर डिपेन नायक (55) पुत्र प्रताप नायक निवासी बान बारा ढाकूखाना (आसाम )की मौत हो गई।दोनों की पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर कर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेंज दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?