रैली निकाल कर विधिक सेवा दिवस का किया गया सुभारम्भ

By: Izhar
Nov 10, 2023
64

गाजीपुर : माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के रूप मनाया जाता है। विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य ”न्याय सब के लिए“ का प्रचार-प्रसार करना है तथा आम जनमानस में उनके अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करना है।

उक्त के सम्बन्ध में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज दिनांक 09.11.2023 को रैली निकाल कर विधिक सेवा दिवस का सुभारम्भ किया गया। श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के विश्राम कक्ष में सायं 03ः00 बजे श्री साधन कुमार चक्रवर्ती, श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता तथा श्री रणजीत कुशवाहा श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक को सचिव महोदय द्वारा सम्मानित किया गया तथा संजीव उर्फ वकील राजभर, श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक (सिद्धदोष बंदी जिला कारागार, गाजीपुर) को कारागार अधीक्षक गाजीपुर एवं श्री रविन्द्र सिंह यादव, उप कारापाल गाजीपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?