मिशन शक्ति फेज-4 के तहत हक की बात कार्यक्रम का अयोजन

By: Tanveer
Nov 08, 2023
331

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-4 के तहत हक की बात जिलाधिकारी साथ कार्यक्रम का अयोजन कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर घरेलू हिंसा, यौन हिंसा आदि से पीड़ित महिलाओं से उनके संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव तथा सहायता हेतु सम्बाद किया गया, तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के तथा पी०एफ० केयर्स के लाभार्थी के साथ भी जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्बाद किया गया तथा बच्चों की शिक्षा की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के 04 पात्र बच्चों को लैपटाप एवं कोविड के 14 बच्चो को टीशर्ट, लोवर, टोपी, मिष्ठान वितरित किया गया इसी प्रकार घरेलू हिंसा, यौन हिंसा आदि से पीड़ित महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा शाल, मिष्ठान वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती सरिता गुप्ता (सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर) महिला कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?