टी बी हारेगा ,देश जीतेगा

By: Izhar
Nov 01, 2023
83

गाजीपुर : 2 नवंबर   बृहस्पतिवार को समय -01:00 बजे जिला चिकित्सालय/महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज , गोराबाजार गाजीपुर के पुराना ओ पी डी ,भवन, जिला क्षयरोग केन्द्र गाजीपुर के द्वितीय तल पर माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर श्रीमती सपना सिंह जी द्वारा लिए गए 51 टी बी मरीजों को जो गोद लिया गया है ,उन सभी 51 टी बी मरीजों को अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रत्येक माह कि भाती इस माह भी सभी टी बी मरीजों को पोषण पोटली दिया जाएगा। ताकि टी बी रोग से ग्रस्ति मरीजों को पोषण कि सहायता दे कर जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सके।अब तक अध्यक्ष महोदया द्वारा पोषण पोटली सहायता दे कर अब तक कुल गोद लिए गए 63 मरीज ठीक  हो चुके।आज वे सभी 63 टी बी मरीज,टी बी बिमारी से मुक्त हो कर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर अपने परिवार में खुश है। पुनः अध्यक्ष महोदया द्वारा 51 टी बी मरीजों को कल गोद लेकर पोषण पोटली दिया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2025 तक टी बी मुक्त पंचायत, टी बी मुक्त भारत का सपना साकार हो।इस लिए इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के रूप चलाया जा रहा है।

आप सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अधिक से जुड़े और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने में तथा टी बी मुक्त पंचायत एवं भारत बनाने में सहयोग प्रदान करें।

टी बी हारेगा ।देश जीतेगा।।

टी बी हारेगा। गाजीपुर जीतेगा।।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?