चाकू मारकर अधेड़ की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार,एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर किया निरीक्षण

By: Sivprkash Pandey
Oct 29, 2023
221

गाजीपुर : बहादुरगंज के पुरानीगंज मुहल्‍ले में मनबढ़ ने चाकू मारकर अधेड़ की दिनदहाड़े हत्‍या कर दी। पुलिस ने तत्‍काल मौके पर पहुंच कर मनबढ़ हत्‍यारे को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रामभानू राय उर्फ गुड्डू राय 50 वर्ष निवासी पुरानीगंज जो अपने घर जा रहे थे, रास्‍ते में एक मनबढ़ युवक ने उनके चाकू से मारकर हत्‍या कर दी। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि हत्‍यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन हो रही है। यह हत्‍या क्‍यों की गयी और हत्‍या में कौन-कौन लोग शामिल हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?