सिद्ध पीठ हथियाराम में चल रही नवरात्रि का शास्त्र पूजा शस्त्र पूजा शमी पूजा कन्या पूजा के साथ दशहरे का समापन

By: Sivprkash Pandey
Oct 25, 2023
79

गाजीपुर/ जखनिया :  यह धरती ऋषि मुनियों की है सिद्ध पीठ में नमन अवश्य करना चाहिए ।सनातन धर्म को बताते हुए हमारे धर्म में सभी लोग विजयदशमी का उत्सव मनाते हैं। जो बुराई के ऊपर अच्छाई की लड़ाई लड़ी जाती है। भगवान राम के नाम पुरुषोत्तम का नाम दिया ,जो विष्णु के अवतार थे मनुष्य के रूप में सब कुछ किया जब उन्हें मानव के रूप में रावण का वध करना था । हम सनातन धर्म के अनुयाई हैं। उक्त बातें सिद्ध पीठ हथियाराम  मठ में चल रहे संत सभा में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडील्य ने कहा कि हम सदियों से शिक्षा देने का कार्य किए हैं जो गुरुकुल में दी जाती है ।भारत उस समय भी विश्व गुरु बना आज भी मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा। भारत सोने की चिड़िया कही जाती थी, हमारे पास  संपदा आज भी है ।जो भारत की चिड़िया है। हम आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहे हैं। शिक्षा  भारत में ऐसी शिक्षा नीति डालने से पुनः भारत विश्व गुरु बनेगा ।भारत विकासशील देश है जो अधिकांश जनता गांव में रहती है भारत का विकास चाहिए तो गांव का विकास करना जरूरी है। तभी आने वाला समय मजबूती के साथ भारत विश्व गुरु बनाएगा । कहां विद्या ददाति बिनयय हमारी संस्कृति है। जो हमें आचरण सिखाती है ।भारत का प्रत्येक व्यक्ति ऋषि मुनियों की संतान है हम सनातन धर्म को मजबूत करेंगे। वही अपने उद्बोधन में सिद्ध पीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर 

महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानी नंदन यति महाराज ने विजया दशमी पर कहा कि रावण को मार कर राम राज्य कायम हुआ ,भगवान राम जी के चरणों का बंदन संत करते हैं।  ऐसे राम के विजय का दिन है । विजयदशमी 10 प्रकार के दोष को दूर कर ज्ञान को प्राप्त करने का दिन है ।भगवान श्री राम ने नल नील हनुमान को साथ लेकर विजय  घोष किया था ।हम सिद्ध पीठ के मर्यादाओं का पालन करते हुए शारदीय नवरात्र के सिद्धेश्वर महादेव के प्रांगण में समापन पुष्पांजलि करके होता है।  यहां की मिट्टी 25 गुरुओं के चरण तपो  भूमि है। यहां की मिट्टी चंदन से काम नहीं है। हम भागवत मार्ग दिखाने के लिए हैं परमात्मा को देखने का कार्य गुरु ही करता है। जब तक श्रद्धा की आंख नहीं  खुली हो तब तक भगवान नहीं दिखेंगे। भगवान जर्रे जर्रे में मिलेंगे यहां शक्ति उपासना के बाद शिवपूजन, शास्त्र पूजन ,ध्वज पूजन ,शस्त्र पूजन, शमी पूजन ,कन्या पूजन भी किया जाता है। मैं गांव से नहीं राष्ट्र से जुड़ा आदमी हूं वेदांत दर्शन में हर कंकड में शंकर तो रोम में राम हैं। जिस राम राज्य का जो कल्पना हमारे हिंदू रख रहे हैं वह जल्द ही आने वाला है। कार्यक्रम में जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव , रत्नाकर त्रिपाठी ,डॉक्टर मंगला प्रसाद ,आचार्य पंडित विनोद पांडे ,संजय पांडे ,डॉक्टर रमाशंकर राजभर ,भोपाल विश्वविद्यालय के डॉक्टर आनंद सिंह ,डॉक्टर सानंद सिंह, रमेश यादव ,अमिता दुबे, सोमनाथ से आई  सांवरिया ,भानु प्रताप सिंह , डॉक्टर नागेंद्र सिंह, देवराहा बाबा बिरनो , के डी सिंह सहित काफी संख्या में लोग रहे ।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?