To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर सोमवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया। मठ के 26वें पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नंदन यति महाराज के निर्देशन में कन्याओं की पूजा कर उन्हें वस्त्र, दक्षिणा आदि देते हुए भोग लगाया गया।
क्षेत्र के साथ ही कन्या पीजी कालेज हथियाराम की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं, जिनकी देवी रूप में पूजा की गई। मुख्य यजमान ने कन्याओं का पैर धोकर उन्हें आसन पर बिठाया। चंदन, अक्षत से तिलक लगाकर अंगवस्त्रम प्रदान किया। कन्याओं को भोजन ग्रहण कराकर उन्हें यथा सामर्थ्य दान-दक्षिणा दिया। कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उन्हें विदा किया। महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति ने कन्या पूजन और महानवमी के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए शिष्य श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन कन्याओं को भोजन कराने से घर में सुख, शांति और सम्पन्नता आती है। ऐसा करने से जातक को कभी धन की कमी नही होती और उसका जीवन उन्नतशील रहता है। उन्होंने चिंता और चिता में बिंदी मात्र का फर्क बताते हुए अपने जीवन में भगवत चिंतन करने का आह्वान किया। कन्या महाविद्यालय हथियाराम के प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी ने कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव, सादात के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डा. संतोष मिश्रा, शिक्षिका डा. अमिता दूबे, कन्या महाविद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं, गणमान्यजन और संतगण उपस्थित रहे। अंत में श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ की कामना संग भंडारा से महाप्रसाद ग्रहण किया। दूसरी तरफ नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं ने बुढ़िया माता और मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers