10 अक्टूबर को सांयकाल 7 बजे से अतिप्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ

By: Sivprkash Pandey
Oct 09, 2023
69

गाजीपुर  : अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति होने वाली अति प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ कल मंगलवार दिन “एकादशी” दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को सायंकाल 7:00 बजे से, गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरी मोहल्ला के अति प्राचीन “राम चबूतरा” पर परंपरागत ढंग से वंदे वाणी विनायको, आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा शुभारंभ किया जा रहा है ।

इस अति प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह लीला एवं रामजन्म के साथ मंचन एवम भव्य पूजन के साथ प्रारंभ होगा, अति लोकप्रिय इस कार्यक्रम के पूजन में नगर पालिका परिषद गाजीपुर की चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल, उनके पति व प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, एसडीएम सदर प्रखर उत्तम, क्षेत्राधिकारी सदर गाजीपुर गौरव कुमार एवं प्रबुद्ध कमेटी पदाधिकारी, सदस्य व नागरिक गण उपस्थित रहेंगे ।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?