एक न एक दिन स्वतः खंडित होगा चीन: अंकुर राज तिवारी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2023
72

भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कोर परिषद के समापन अवसर पर बोले विधायक

By : नवनीत मिश्र 

संत कबीर नगर : भारत-तिब्बत समन्वय संघ के अनवर प्रयास मानवता के लिए उस सिद्धि की तरह हैं। जिससे चीन की कुटिल चालें एक दिन असफल हो जाएंगी।

उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंकुर राज तिवारी ने रविवार को बीटीएसएस की राष्ट्रीय कोर परिषद की उत्तरार्द्ध बैठक "तप 2023" में कहीं। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि तिब्बत की स्वतंत्रता से भारत का सुरक्षित होना तय है और यह भी तय है कि एक न एक दिन चीन अपने आप बर्बाद हो जाएगा और तिब्बत मुक्त हो जाएगा।  संघ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी प्रो. हरिकेश सिंह ने कहा कि संत कबीर की इस पुण्य भूमि से संघ का प्रयास यूनाइटेड नेशंस तक गूंजेगा और यह तय है कि तिब्बत की भूमि को यह संगठन ही अपने प्रयासों से मुक्त कराएगा।

बैठक के द्वितीय दिवस संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. सूरज कुमार पारचा ने कहा कि समय के साथ तिब्बत के आजादी की लड़ाई से ज्यादा कठिन है तिब्बतियों को बचाने की लड़ाई। इनका मिडिल वे अप्रोच मानवता की दृष्टि से तो ठीक है। लेकिन चीन जैसे देश पर आप कभी कोई भरोसा कर नहीं सकते।  रॉ के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी नरेश कुमार सूद ने कहा कि यह सच है कि भारत 1962 का भारत नहीं है। सरकार देश को मजबूत करने में लगी है। बस जन जागरण के लिए जिस तरह बीटीएसएस लगा है वह जारी रहना चाहिए।

 संगठन की अगली राष्ट्रीय बैठक आगामी दिसंबर में असम के तेजपुर में संपन्न होगी, यह निर्णय भी लिया गया। दो दिन तक चली इस बैठक में तीन प्रस्ताव पारित हुए। जिले सोनी इंटरनेशनल होटल में आयोजित इस बैठक में देश भर से आए प्रतिनिधियों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संघ के केंद्रीय संयोजक हेमेंद्र तोमर, तिब्बती मूल की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विभाग कालसांग युदून, नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरी, मंत्री विवेक सोनी, राष्ट्रीय महामंत्री महिला डॉ.सोनी सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री युवा अनिता जय सिंह, शिवेंद्र सिंह, शशि मौली पांडेय, श्रीकांत मणि त्रिपाठी, अनूप वाजपेई उमाशंकर पांडेय, ई.सुधांशु सिंह आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?