तीन शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जंगीपुर थाना पुलिस ने बाइक और मोबाइल सहित अन्य सामान किया बरामद

By: Sivprkash Pandey
Oct 07, 2023
463

गाजीपुर : स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल, तमंचा व मोटर साइकिल के साथ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले एक गिरोह को तीन लोगों पकडा गया। पकड़े गए अभियुक्तों में विनय सिह यादव पुत्र उमाशंकर सिह यादव निवासी गडेरिया का पुरा थाना मुहम्मदाबाद उम्र करीब 21 वर्ष, पीय़ूष यादव पुत्र विनोद यादव निवासी फुलवारी खुर्द थाना सैदपुर उम्र करीब 18 वर्ष और मनीष यादव पुत्र अशोक सिंह यादव निवासी इमली महुआ आदर्श बाजार थाना कोतवाली उम्र करीब 19 वर्ष शामिल हैं। उनके कब्जे से चोरी के 4 एन्ड्रायड मोबाइल, एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर और चोरी के 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया। यह गिरोह रात्रि के दौरान सुन सान सडको हाईवे इत्यादी स्थानो पर अकेले राहगिर को देखकर उनके सामान मुख्यतः मोबाईल या मोटरसाइकिल को चोरी कर लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर जंगीपुर और बिरनो थाना में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल राहुल भारतीय, का. राहुल गुप्ता, का. जितेश कुमार और का. संजीव कुमार थाना जंगीपुर शामिल थे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?