जिला अधिकारी ने भी एफ0एल0सी0 के कार्यों का निरीक्षण किया

By: Tanveer
Oct 05, 2023
221

गाजीपुर : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रयोगार्थ प्रस्तावित मतदेय 2936 मतदेय स्थलों के सापेक्षा 4698-बी0यू0, 3964-सी0यू0 एवं 4258-वी0वी0पैट मशीनों का एफ0एल0सी0 का कार्य  किया जाना है इस क्रम में आज दिनांक 05 अक्टूबर, 2023  विभिन्न राजनैतिक दलो  के पदाधिकारियो की उपस्थिति क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आर0टी0आई0) स्ट्राग रूम खोलकर बी0ई0एल0 बैंगलोर द्वारा नामित इंजीनियर्स के माध्यम ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की एफ0एल0सी0 प्रारम्भ किया गया। मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने भी एफ0एल0सी0 के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसी टीवी कैमरा को चेक किया एवं आदेश दिया कि कोई भी फर्जी व्यक्ति इस कैंपस में ना आए इस मॉनिटर के पास पल पल की निगरानी रखी जाए इसी क्रम में एंट्री रजिस्टर को भी चेक किया एवं आदेश दिया कि प्रत्येक उस व्यक्ति का एंट्री और एग्जिट रजिस्टर पर नाम चढ़ाया जाय जिस व्यक्ति की यहां पर ड्यूटी है एवं अवैध कोई व्यक्ति ना आए। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?