महा ग्रापए का प्रांतीय सम्मेलन हथियाराम मठ में संपन्न,पत्रकार समाज का दर्पण है, भवानी नंदन यति जी महाराज

By: Sivprkash Pandey
Oct 03, 2023
105

गाजीपुर : महा  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन सिद्ध पीठ हथियाराम गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के प्रांगण में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्री भवानी नंदन यती महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विजय यादव केवीएस सादात वाराणसी थे सम्मेलन में पत्रकारिता के मुख्य धारा को समाज से जोड़ने और उनके उनके और उनकी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया की पत्रकार एक समाज का दर्पण होता है जो समाज में पहले विभिन्न समस्याओं कठिनाइयों को लेकर समाज में उसे अंधकार को प्रकाश देने का काम करता है जिसमें उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि नारायण यादव जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे एवं तहसील अध्यक्ष भगवान राम प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव,महा ग्रापए जिला अध्यक्ष आरती यादव आगरा,महा ग्रापए मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा,महा ग्रापए प्रदेश महासचिव,महा ग्रापए जिला अध्यक्ष भगवान दास बंसल महोबा,महा ग्रापए चंदौली जिला अध्यक्ष, आनंद प्रजापति,महा ग्रापए मणड अध्यक्ष बेदप्रकाश पाण्डेय,जिला अध्यक्ष सुनील दुबे,अनिल सिंह टीका,अजित मोदनवाल,पवन मिश्रा,अजय, रजनीश,महा ग्रापए प्रदेश मंत्री विजय यादव, पंकज दुबे,बिजय प्रकाश सिंह भकोला,अजय सिंह, संतोष कुमार यादव व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात, शिवप्रकाश पांडे महा ग्रापए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  आदि लोग उपस्थित थें।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?