मोबाइल से मैसेज व गर्भ के दौरान जच्चा-बच्चा को होने वाली समस्याओं प्रशिक्षण सम्पन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 21, 2018
310

उत्तर प्रदेश:सेवराई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत आशाओं को मोबाइल से मैसेज व गर्भ के दौरान जच्चा-बच्चा को होने वाली समस्याओं के बाबत प्रशिक्षण दिया गया।

 दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के 50-50 आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अमित कुमार व हैदर अली ने प्रशिक्षण के दौरान आशाओं को मोबाइल से मैसेज गर्भ के दौरान जच्चा-बच्चा से संबंधित जानकारियों की सूचना देने आदि के बारे में जानकारी दें। इस दौरान प्रशिक्षण में मौजूद आशाएं उस समय हंगामा शुरू कर दी जब आशाओं को मानक के अनुरूप लंच पैकेट नहीं दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर हंगामा करते हुए आशाओं ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा आशाओं को प्रशिक्षण के दौरान ₹50 प्रति आस्था लंच डाइट देनी है लेकिन मानक के अनुरूप आशाओं को लंच पैकेट नहीं दिया जा रहा है वही दो पालियों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी आ जाएं सुबह से ही केंद्र पर पहुंची हुई है लेकिन प्रशिक्षक द्वारा ही विलंब से आने के कारण प्रशिक्षण देर से शुरू हो सका है। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद प्रबुद्ध लोगों ने किसी तरह आशाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। इस प्रशिक्षण शिविर में लल्लन खातून मंजू देवी अर्चना देवी कंचन गीता संतोषी मुस्तरी अंजुम रकीबुल आदि आशा उपस्थित रहे।

इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि आशाओं को आधुनिक तौर पर ट्रेन करने के लिए प्रशिक्षण द्वारा परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली व गर्भ से संबंधित जानकारी दी गई है हंगामे की जानकारी मुझे नहीं है शासन द्वारा जो आशाओं को देने के लिए डाइट मिला है उसी हिसाब से उन्हें लंच पैकेट दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?