आयुष्मान आपके द्वार के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का होगा क्रियान्वयन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2023
46

गाजीपुर : आयुष्मान भव: जिसका संचालन 13 सितंबर से किया जा रहा है जिसको लेकर जनपद के सभी स्वास्थ्य केदो पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्स हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन-जागरूकता बढाने  के उद्देश्य से  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय ने बताया कि सेवा पखवाड़ा - के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कायाकल्प के दिशा निर्देशों के स्व मुलयाकंन करते हुऐ उसे सही किया जा रहा है एवं स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक केन्द्रों के साथ साथ ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति व महिला आरोग्य समिति के माध्यमों से गतिविधियों का आयोजन करते हुऐ जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कि जा रही है।

 आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छुटे हुऐ पात्र लाभार्थी को चिन्हांकित करते हुऐ वृहद रुप से ग्राम सभा एवं छोटे से छोटे इलाको में कैम्प का आयोजन करते हुऐ उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य बडे पैमाने पर किया जा रहा है। जिसमें ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम एवं कम्युनिस्ट हेल्थ आफिसरों के द्वारा प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करते हुए बनाया जा रहा है।

बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि आयुष्मान मेला के माध्यम से लोगो का इलाज एवं चिकित्सीय परामर्श के साथ ही साथ उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक शनिवार को वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन निम्न बिंदुओं पर किया जा रहा है प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित द्वितीय सप्ताह में टीबी , कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों से सम्बन्धित , तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बन्धित एवं चतुर्थ सप्ताह में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप सिकल सेल नेत्र देखभाल इत्यादि से सम्बन्धित सेवाओं स्क्रीनिंग, जांचें एवं विशेषज्ञों द्वारा चक्रानुक्रम में सेवाएं प्रदान की जा रही है।

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के बैठकों के माध्यम से 2 अक्टूबर को वृहद रूप से आयोजन करते हुऐ ग्राम सभा में  प्रत्येक 5 वर्ष की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण के साथ ही, ABHA ID सभी का बनना, 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की गैर संचारी रोगों (मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप) हेतु शतप्रतिशत जांच, क्षयरोग से सम्भावित मरीजों की जांच (1000 की जनसंख्या पर न्युनतम 30), क्षयरोगीयो का सफलता पूर्वक उपचार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?