नवनिर्मित चौकी प्रभारी कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन

By: Nooman Babar
Sep 27, 2023
54

सेवराई : यूपी - बिहार सीमा पर स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा में नवनिर्मित चौकी प्रभारी कक्ष का मंगलवार को एसपी ओमवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पूरे परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चौकी कार्यालय पर रजिस्टर व अभिलेखों के रख - रखाव तथा उसमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को भी चेक किया।

मंगलवार दोपहर यूपी - बिहार बॉर्डर के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा पहुंचे एसपी ने नवनिर्मित चौकी प्रभारी कक्ष का उद्घाटन करने के बाद आम जनता से क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं उनके क्रियाकलापों के संबंध में पुलिस को सूचित करने के लिए अपील किया, ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त किया जा सके।

नवनिर्मित चौकी प्रभारी कक्ष का उद्घाटन करने के बाद एसपी ने चौकी में उपस्थित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों सहित संभ्रान्त लोगों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने के बाद निदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्रामीण एसपी बलवंत चौधरी, सीओ जमानियां विधि भूषण मौर्या, जमानियां प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह, दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह, नगसर थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन कुमार उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुहवल प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बारा तरुण कुमार पांडेय सहित सर्किल के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?