छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को गुंडे ने मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2018
376

By: मारूफ़ अहमद।                              उत्तर प्रदेश: गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा को मनचलों ने छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंंचकर गांंव के ही दो मनचलों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुहवल थाना छेत्र के एक गाँव के मनबढ़ युवकों ने गांव की ही एक छात्रा को छेड़खानी करने के विरोध में मार पीट कर घायल कर दिया । पीडि़त छात्रा के परिजनों के मुताबिक उनकी पुत्री स्कूल से पढ़कर घर आने के बाद घरेलू आवश्यक कार्यों को समाप्त करने के बाद वह गांंव के ही पास के बाजार में सामान लाने के लिए जा रही थी कि इसी बीच रास्ते में बैठे गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों ने छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने लगे, साथ ही मोबाइल से अश्लील फोटो दिखाने की कोशिश करने लगे, इसका विरोध जब उक्त पीडि़त छात्रा ने किया तो दोनों मनबढ़ युवकों ने छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं छात्रा ने जब शोर मचाना शुरू किया तो वहांं काफी संख्‍या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। इसी बीच पकड़े जाने के डर से मनबढ़ युवकों ने मौके का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये। इसके बाद पीडि़त छात्रा रोते बिलखते अपने घर पहुंची तो परिजन अवाक रह गये और छात्रा से पूरी जानकारी प्राप्‍त की। वहीं पूरी जानकारी मिलने के बाद परिजन पीडि़त छात्रा को लेकर आरोपी युवकों के घर पहुंचे, तो वहांं पर जब इस घटना के बाबत पूरी जानकारी देने की कोशिश कर ही रहे थे कि आरोपियों के परिजनाेें ने पीडि़त छात्रा व उसके परिजनों को धक्का देकर वहांं से भगा दिया। इसके बाद पीडि़त छात्रा अपने परिजनों सहित थानेे पहुुंंचकर अपने ही गांंव के दो युवकों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट आदि के मामलें में तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्‍यक्ष रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीडि़त छात्रा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामलें की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही मामलें में आरोपियों की तलाश भी जारी है और उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?