मारपीट के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

By: Izhar
Sep 23, 2023
307

सेवराई /गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव में हुए मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पति पत्नी समेत तीन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज।

जुम्मा की नमाज अदाकर घर जा रहे एक व्यक्ति को लाठी-डंडे व लात-घूंसे से मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर एक महिला सहित तीन पर एफआईआर दर्जकर घायल को मेडिकल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेज दिया।पीड़ित जुबैर हबारी पुत्र स्व. रोजन निवासी गांव बारा मुहल्ला पूरब फील्ड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हजर की नमाज पढ़कर घर आ रहा था कि अपने घर के पास गली के रास्ते में एक महिला बैठी थी। मैने कहा थोड़ा रास्ते से हट जाइए इतना कहना था कि वह मुझे उल्टा सीधा बोलते हुए तेज आवाज में गालिया देने लगी। तब तक महिला के पति व पुत्र लाठी- डन्डे के साथ बाहर आये और ललकारते हुए लाठी-डंडों व लात-घूंसे से हमला कर दिए। जिससे मैं लहुलुहान हो गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण बीच बचाव कर किसी तरह मेरी जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पति, पत्नी व पुत्र पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?