दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक हुई आयोजित

By: Izhar
Sep 23, 2023
300

गाजीपुर :  उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक सभापति उमेश द्विवेदी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में आयोजित हुई जिसमें जनपद में आपदा से संबंधित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभान्वित लोगों के संबंध में गहन समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में समिति के सदस्य लाल बिहारी यादव, डॉ बाबूलाल तिवारी ने जिले के सभी आलाधिकारियों से नदी में बाढ़़ की स्थिति, नाव दुर्घटना, आकाशीय बिजली, मौसम, आधी तूफान, सर्पदंश, आगजनी, आदि के संबंध में समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी ली। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति के समक्ष जिले में आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से बिन्दुवार जानकारी देते हुए जनपद में किए गए नवाचारों पर अपनी प्रस्तुति दी उन्होने कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक, जूनियर, व राजकीय विद्यालयों के एक अध्यापक को दैवीय आपदा के दौरान निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। समिति के सभापति ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने-अपने मोबाईल में आकाशीय विद्युत से बचाव हेतु दामिनी एप्प डाउनलोड करने के साथ-साथ बरसात के दिनो मे क्या करे क्या न करे का बोर्ड लगानें, आगजनी के दौरान बचाव हेतु फायर ब्रिगेड के दूरभाष नम्बर को आम जनमानस में प्रचार-प्रसार कराने, नदियों में उसकी गहराई आदि के संबंध में साइनेज लगाने का निर्देश दिया ताकि लोग सावधानी बरतें व उनको डूबने से बचाया जा सके। किसान सम्मान निधि में कुछ पात्र लोगों की ई-केवाईसी लंबित होने पर जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर को उसको पूरा कराकर समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा कि सर्पदंश से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें। सर्पदंश से मृत्यु पर अनिवार्य रूप से पोस्टमॉर्टम कराने के लिए जागरूक करते हुए अनुमन्य सरकारी धनराशि उपलब्ध कराएं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी  को निर्देश दिए कि सीएससी, पीएचसी पर सर्पदंश निरोधक औषधि के अलावा अन्य दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराए तथा इसका डिस्प्ले भी कराएं। उन्होंने जनपद में चिकित्सको, दवाओ, अल्ट्रासाउंड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि जनपद में जो भी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध नही है उसकी सूची बनाकर प्रस्तुत करे जिससे शासन को अवगत कराते हुए उसकी पूर्ति की जा सके। उन्होने मलेरिया डेंगू की रोकथाम हेतु एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। उन्होने डी0पी0आर0ओ0/बी0एस0ए0 को ग्रामीण क्षेत्रो, प्राथमिक विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से प्रतिदिन साफ-सफाई  कराने का निर्देश देते हुए  विद्यालयों में ई-पास मशीन लगाने का निर्देश दिया। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी दशा में उपभोक्ताओं का अनावश्यक बिल चार्ज न हो क्योंकि प्रायः यह देखा जा रहा है कि नियमित मीटर रीडिंग के बावजूद भी चेकिंग के दौरान अनावश्यक बिल चार्ज किया जा रहा है जिससे उपभोक्ता परेशान होते है और कार्यालय का चक्कर काटने पर मजबूर होते है और बाद में वही बिल कम पैसे मे संशोधित किया जाता है, यह स्थिति अच्छी नही है अतः विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है, उन्होने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पर अमल किया जाये। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिया कि जहां तक संभव हो हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें। उन्होने कच्चे मकान गिरने पर मुआवजा देने तथा संबंधित को आवास उपलब्धता सुनिश्चित कराने, बाढ़-कटान प्रभावित क्षेत्रों में राहत चौपाल को और अधिक प्रभावी तरीके से आयोजित कराने के दौरान हेल्थ कैंप लगवाने, सर्पदंश से बचाव हेतु जागरूक करने, की बात कही। समीक्षा बैठक से पूर्व दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति द्वारा जिला अस्पताल गोराबाजार, एवं विकास भवन स्थित आडिटोरियम हाल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होने विभिन्न वार्डाें का निरीक्षण कर दवाओ की उपलब्धता, मरीजों के परिजनो से अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी  को अस्पताल मे साफ-सफाई, दवाओ की उपलब्धता, शत-प्रतिशत चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फून्डें,, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक चंदौली डा0 अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर व चंदौली, कृषि, आपूर्ति, लोकनिर्माण, शिक्षा से संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?