राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण

By: Tanveer
Sep 21, 2023
46

गाजीपुर : माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित जनपद के राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अंलकार कन्वर्जन एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में निर्माण, जीर्णाेद्वार कार्य, स्वीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बेसलाइन सर्वे के अन्तर्गत 35 पैरा मीटर पर डी०पी०आर० की तैयारी की स्थिति एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कराये गये कार्य का अनुश्रवण हेतु समिति के साथ बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शासन से निर्धारित बेसलाइन सर्वे के अन्तर्गत 35 पैरा मीटर पर डी०पी०आर० की तैयारी की स्थिति में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को अपने डीड पर उल्लिखित समय सीमा के अन्तर्गत कार्यों का सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये। उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया कि प्रोजेक्ट अंलकार कन्वर्जन एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर सायमकाल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?