एचआईवी के प्रति जागरूकता के लिए यूथ फेस्ट का किया गया आयोजन

By: Izhar
Sep 15, 2023
124

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (यूपीसेक्स) लखनऊ के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जनपद के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस- एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एचआईवी/एड्स)के प्रति जागरूकता के लिए यूथ फेस्ट का आयोजन किया गया। सभी तहसील एवं ब्लॉक के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़, क्विज प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता एवं ड्रामा कॉम्पटीशन में भाग लिया गया। जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी/जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता के रूप में चयन किया गया। कार्यक्रम अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने की। उन्होंने सभी विजेताओं को मेडल एवं धनराशि (विजेता प्रतिभागियों के सीधे बैंक खाते में)प्रदान की, साथ हीसभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। मैराथन दौड़ (पुरुष व महिला)में प्रथम स्थान सुमित यादव व अंशुल यादव, द्वितीय रितेश यादव व रेखा यादव, तृतीय वीर कुमार व ममता कुशवाहा ने हासिल किया। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता सिंह, द्वितीय अंजली शर्मा एवं तृतीय सिद्धार्थ चौहान ने हासिल किया। रील मेकिंग में प्रथम श्वेता मोदनवाल, द्वितीय ज्योति जैन, तृतीय अनुप्रिया गौतम ने प्राप्त किया। ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति जैन एंड टीम, द्वितीय सैयद बुशरा एंड टीम व तृतीय श्रेया वर्मा एंड टीम ने हासिल किया। सभी विजेता मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त कर काफी उत्साहित थे। 

सभी प्रतियोगिताओं में एचआईवी-एड्स से बचाव, रोकथाम और जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया कि एचआईवी-एड्स लाइलाज बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। एड्स के प्रति सामाजिक मिथकों को दूर करना, आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के लिए युवाओं को प्रेरित होने की ज़रूरत है। एचआईवी-एड्स के मरीजों से सार्वजनिक स्थलों जैसे दफ्तर, स्कूल आदि जगहों पर भेदभाव न किया जाए। यह छूने या बात करने से नहीं फैलता है।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग विभाग के डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, अनुराग, सुनील, कमलेश, फिरोज, इंद्रेश सिंह, अजय कुमार, एआरटी सेन्टर, आईसीटीसी व पीपीटीसीटी सेन्टर, एसटीआई के लैब टेक्नीशियन, काउंसलर अंजू सिंह, स्वर्ण लता सिंह, श्वेता राय व अन्य, सुभिक्षा परियोजना से अनिता मौर्या, मेहंदी, संयम संस्थान अध्यक्ष अजय कुमार, टीआई के समस्त कर्मचारी तथा दिशा क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के लिए नामित महाविद्यालय के संयोजक डॉ शशिकला जायसवाल, डॉ शिव कुमार व डॉ अमित यादव ने पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। डॉ संतान कुमार राम, डॉ मनीष सोनकर ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। सभी छात्र-छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने सभी को  एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया। जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?