उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी नियंत्रण के द्वारा महिला कालेज में हुआ यूथ फेस्ट का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2023
282


गाजीपुर : उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के द्वारा गुरुवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में यूथ फेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनपद के सभी तहसील एवं ब्लाक के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग करते हुए मैराथन दौड़,क्विज प्रतियोगिता,रील मेकिंग प्रतियोगिता एवं ड्रामा कॉम्पटीशन संपन्न हुआ। समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं का प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेता के रूप में चयन  करते हुए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी / जिला क्षयरोग अधिकारी गाजीपुर डा0 मनोज कुमार सिंह के  नेतृत्व में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो0 डाक्टर सविता भारद्वाज जी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में सविता भारद्वाज के द्वारा सभी विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं धनराशि (विजेता प्रतिभागियों के खाते में) वितरित किया गया व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के लिए नामित महाविद्यालय के संयोजक डॉ. शशिकला जायसवाल, डॉ.शिव कुमार,डॉ अमित यादव थे जो पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। अन्य सहयोगियों में डॉ. संतन कुमार राम, डॉ. मनीष सोनकर ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चला, सभी छात्र-छात्राओं में कार्यक्रम को लेकर खुशी और उत्साह अन्त तक बना रहा।

कार्यक्रम में जिला क्षयरोग विभाग डा मिथिलेश कुमार सिंह, अनुराग कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार वर्मा, कमलेश कुमार, फिरोज बाबू, इंद्रेश सिंह,अजय कुमार, एवं एआरटी सेन्टर, समस्त आई सीटीसी सेन्टर,पीपीटीसीटी सेन्टर,एसटीआई के एलटी एवं काउंसलर अंजू सिंह, स्वर्ण लता सिंह, श्वेता राय, कविता सिंह, संगीत, सीमा,निरा राय, मोहन कृष्ण, स्वाति,प्रतिमा सिंह,प्रतिमा यादव ओमकार सिंह, आनन्द, संतोष, मुकेश,गौरव, एकराम गांधी, सुभिक्षा परियोजना से अनिता मौर्या, मेहंदी,संयम संस्थान अध्यक्ष अजय कुमार,टीआई के समस्त कर्मचारी तथा  दिशा क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?