सड़क को लेकर मातृभूमि संगठन द्वारा 16 तारीख को धरना प्रदर्शन कल गैर राजनीतिक दल हुए इकट्ठा

By: Sivprkash Pandey
Sep 14, 2023
212

 गाज़ीपुर/जखनिया : तहसील मुख्यालय पर सड़कों की दयनीय हालत को लेकर धरना प्रदर्शन कल तहसील परिसर में किया जाएगा इस धरना प्रदर्शन में सभी गैर राजनीतिक संगठन एकत्र हुए हैं मातृभूमि जखनिया के अध्यक्ष आरिफ अंसारी ने बताया कि सड़कों की दयनीय स्थिति को देखते हुए 15 दिन पहले ही उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था जिसके तहत शनिवार को दिन में 10 बजे से सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल जखनिया सहित अधिवक्ताओं शिक्षण संस्थाओं का समर्थन मिला है सभी लोग बस यही चाहते हैं कि क्षेत्र की सड़क गड्ढा मुक्त कराई जाए और लोगों को आवागमन सुलभ हो सके जखनिया के चारों तरफ 10 किलोमीटर तक पूरी सड़के गड्ढा युक्त हो चुकी है सबसे दयनीय हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया के सामने है जहां घुटने भर पानी मुख्य रोड पर लगा हुआ है जिसमें बच्चों सहित राहगीर रोज गिरकर चोटील हो रहे हैं और सभी अधिकारी उसी रास्ते पर जा रहे हैं लेकिन कोई बनवाने के बारे में नहीं सोच रहा है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?