To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बार चंद्रयान ३ को चांद पर धिरंधिर उतार एवम् आदित्य एल १ की उड़ान को देखते हुए गोविंदा पथकों ने इसरो वैज्ञानिकों को ११ थर लगाकर करेंगे वंदन ।
मुंबई:इस बार मुंबई के गोविंदा पथको ने धूम मचाने और माखन मटकी फोड़ते हुए इसरो वैज्ञानिकों को ११ थर लगाकर करेंगे वंदन। इसके लिए पूरी तैयारी विगत कई दिनों से परिश्रम कर गुरुवार ७/९/२०२३ को सुबह ९ बजे से मुंबई और मुंबई महानगर के उपनगर में जगह जगह रात १० बजे तक रहेगा । गोविंदाओं की टोली फोड़ेंगे माखन की गगड़ी। इसके लिए कई दही हांडी उत्सव के आयोजको द्वारा आयोजित गोविंदाओं के लिए विशेष तैयारी के साथ साथ इनामो की राशि पुरुष्कृत के लिए रखी गई है।
गोविंदा टोली का यह कोशिश रहेगा की इस बार ११ थर लगाकर भारत के इसरो वैज्ञानिकों को जो कि उनकी अथक परिश्रम से चंद्रयान ३ की धिरांधिर उतरने और विक्रम प्रज्ञान द्वारा सफल कार्य एवम् आदित्य एल वन मिशन की उड़ान के लिए उनको वंदन करेंगे और भारत देश को भारत नाम घोषित होने पर खुशी मनाएंगे। बीजेपी द्वारा हर जगह जगह व्यवस्था की गई है आपको बता दूं की शिवडी विधान सभा क्षेत्र खटाऊ बिल्डिंग के सामने सुबह नौ बजे साई बाबा पथ लालबाग उत्सव आयोजित के दौरान जय जवान पथक प्रारंभ मुंबई बीजेपी नेता द्वारा शुरू होगी।
वहीं वरली के जंबोड़ी मैदान परिवर्तन आयोजक संतोष पांडे द्वारा आयोजित की गई है तो मुंबई उपनगर के घाटकोपर पश्चिम में आयोजक बीजेपी विधायक राम कदम द्वारा की गई यहां की की गोविंदा मटकी फोड़ते हुए शुरुआत करेंगे महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्य मंत्री देवेंद्र फड़वानिश एवम् उपमुख्मंत्री अजित पवार, उद्योग मंत्री उदय सावंत, मंगल प्रभात लोढ़ा, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के हाथों द्वारा मटकी फोड़ते हुए शुरुआत करेंगे एवम् मीरा भयंदर में बीजेपी नेता एडवोकेट रवी व्यास द्वारा नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ११/११/११ की इनाम घोषित की राशि रखी गई है यह पुरुस्कृत, पहला, दूसरा ५/५५/५५५, तीसरा २/२२/२२२ रुपया दी जाएगी पहला १० थर दूसरा ९ थर तीसरा भी ९ थर लगाकर माखन की मटकी को फोड़ने वाले को मिलेगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers