गाजीपुर की मदर टेरेसा राजदा खातून को नम आंखों से सपुर्दखाक

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 25, 2023
410

गाजीपुर : कोलकाता को छोड़कर गांव को शहर बनाने का सपना लेकर जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के माध्यम से रात में गांव-गांव घूम कर बच्चों एवं अभिभावकों  को प्रोत्साहित करने वाली प्रिंसिपल राजदा खातून का आज रात 3:00 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण देहांत हो गया lआज उन्हें उनके पैतृक कब्रिस्तान में बाद नमाज जोहर सपुरदेखाककिया किया गया इसकी खबर जनपद में पहुंचते ही काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्तागण अध्यापकगण राजनीतिक लोगों की उपस्थिति काफी संख्या में देखी गई l सामाजिक कार्यकर्ता राजदा खातून पत्नी एडवोकेट खान अहमद जावेद की मौत पर सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद गाजीपुर की आवश्यक बैठक अनिल राय उर्फ़ सोनू राय के अध्यक्षता में बुलाकर अधिवक्ता गण उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और अधिवक्ता गण समस्त न्यायिक कार्यों से विरात रखा l

मुख्य रूप से मोहम्मदाबाद के विधायक सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी ने कहा कि ऐसी महिलाएं कम होती हैं जो रात में घूम कर अभिभावक एवं छात्रों को शिक्षा में क्रांति लाने का जो जो प्रयास किया था उसे भूलाया नहीं जा सकता है मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव केसरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र की मदर टेरेसा थी l 

इस अवसर पर मुख्य रूप से इसलहे मुआसारा कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट इनामुल हक खान सेक्रेटरी अबरार अहमद खान उपाध्यक्ष वाजिद अहमद सिद्दीकी मैनेजर इम्तियाज अहमद एडवोकेट अब्दुल्ला एडवोकेट मिराज अहमद खान एडवोकेट अख्तर अब्बास मुफ्ती इनाम अहमद कासमी मौलाना अहमद राजा पूर्व अध्यक्ष इसलहे मोआसरा कमेटी हाजी अब्दुल कलाम जमाते इस्लामी हिंद गाजीपुर मऊ बलिया के कन्वीनर सैयद अहमद गाजी एस एम नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शोएब अहमद एनसीसी कमांडेंट शकील अहमद ,कलीम उर्फ झंनने खान श्रीमती वेदा रानी प्रहलाद दास अग्रवाल ,बल्लू बाबू ,गुड्डू अग्रवाल शाहनवाज खान सचिन खेल कमेटी जनपद गाजीपुर के साथ-साथ काफी संख्या में सभी जाति धर्म की महिलाओं एम छात्र छात्राओं को रोते हुए देखा गया l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?