गोपीनाथ पीजी कालेज से जन-जागरुकता रथ रवाना, निकाली गई तिरंगा यात्रा

By: Sivprkash Pandey
Aug 23, 2023
159

गाजीपुर : देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी महाअभियान मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय आजमगढ़ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद गाजीपुर के देवली, सलामतपुर स्थित गोपीनाथ पीजी कालेज व आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार कर आमजन को “मेरी माटी- मेरा देश” अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। वीर शहीद पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है और इसके बारे में विद्यार्थियों और नई पीढ़ी को जानना अति आवश्यक है। जागरूकता चेतना रथ को जनपद के कासिमाबाद में स्थित गोपीनाथ पीजी महाविद्यालय के संरक्षक श्री राकेश त्रिपाठी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी और ग्राम देवली के ग्राम प्रधान श्री हीरामणि चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि  ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 अमृत  कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मैमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। कार्यक्रम के दौरान एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमे लगभग एक हजार छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से पूरे देश में चलाया जा रहा है। जो कि आने वाली 30 अगस्त तक चलने वाला है। इसी अभियान के अंतर्गत जनपद में जन-जागरुकता रथ के साथ-साथ बैनर, पोस्टर, हैंडबिल्स, पम्पलेट, स्टिकर आदि के माध्यम से भी आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के उद्देश्यों के बारे में लोगों को जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 और 25 अगस्त, 2023 को जनपद के कासिमाबाद में स्थित गोपीनाथ पी0जी0 काॅलेज में “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक राम खेलावन, जयप्रकाश, डॉ अंजना तिवारी, डॉ0 गिरीश चंद्र, डॉ0 चंद्रमणि पांडे, डा0 ऋषिकेश तिवारी, डा0 प्रतिमा पांडेय, सईदुज्जफर, डॉ0 वेद प्रकाश तिवारी आदि लोगों के साथ साथ भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?