उसिया : आसिफ की हत्या बन गई एक पहेली, परिजनों ने एसपी से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

By: Izhar
Aug 22, 2023
281

उसिया  : (गाजीपुर) दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव में बीते दिनों हुए टेंपो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतक के भाई ने एसपी से मुलाकात कर हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की है।

बसपा नेता परवेज खान ने मृतक के परिजनों के साथ एसपी से मुलाकात करते हुए पूरे घटनाक्रम को उनका समझ सकता एवं जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी को दिए गए पत्रक में बताया कि मृतक टेंपो चालक के मोबाइल पर बीते 8 अगस्त को फोन आया जिसके बाद तुरंत वह डेरा से निकल कर चला गया। काफी देर बाद उसके ना आने पर परिवारीजनों को चिंता सताने लगी। जिससे उसकी खोजबीन शुरू कर दिया गया इसकी सूचना दिलदारनगर जीआरपी व पुलिस को भी दी गई। देर रात तक उसका कोई अता पता न चल सका। दूसरे दिन 9 अगस्त को डेरा के बाहर की टेंपो चालक आसिफ खान का शव टिन शेड से ढका हुआ मिला। जिसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी गई मृतक के पैर और बाएं हाथ में करंट से जले होने का निशान मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करंट लगने से मौत का खुलासा हुआ है। मृतक के भाई अरबाज खान ने एसपी से मुलाकात का अपने भाई आसिफ के हत्या की आशंका जताई है। बताया कि उसका कहीं और हत्या कर शव डेरा के पास फेंक दिया गया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द हथियारों की गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा नेता परवेज खान ने बताया कि क्षेत्र में आसिफ की हत्या एक पहेली बन गई है। जिससे क्षेत्रीय किसानों और लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने हथियारों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?