एकल अभियान के तहत अंचल प्रमुख एवं संच प्रमुख द्वारा महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।

By: Sivprkash Pandey
Aug 19, 2023
208

गाजीपुर /जखनिया : आज जखनियां तहसील अंतर्गत कुडिला स्थित पंडित सत्यदेव वासुदेव इंटर कॉलेज पर एकल अभियान के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई एकल अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर उन पिछड़े बच्चों से है जो अभाव में शिक्षा से दूर रह जाते हैं उन बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करना या कराना इनका उद्देश्य है इस अभियान में और भी तरह की जो सामाजिक तौर पर कार्यक्रम चलाए जाते हैं व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य भी किया जाता है वह जागरूक बने आगे बढ़े। वही इस कार्यक्रम में आज अंचल सैदपुर के आचार्य भाग दो  संचो द्वारा एवं जमदग्नि अंचल की अध्यक्षता में यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य चलाया जा रहा है वही इस प्रशिक्षण वर्ग में लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया वही इस मौके पर सैदपुर अंचल सचिव तेरसु  यादव राजेंद्र पांडे राम उग्रह सिंह अजय पांडे सर्वेश पांडे अंचल अभियान प्रमुख दुर्गेश यादव प्राथमिक प्रशिक्षक रवि विश्वकर्मा ग्राम स्वराज प्रमुख नीलम चौबे सच प्रमुख मनोरमा उषा बनवासी रमेश सोनी उपेंद्र कुमार सर्वेश पांडे मीनू कमलेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग प्रशिक्षण शिविर में अपनी मौजूदगी को दिखाएं।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?