”विशेष मेगा वन्यीकरण अभियान“ 5 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

By: Tanveer
Aug 18, 2023
139

गाजीपुर : माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा ”विशेष मेगा वन्यीकरण अभियान“ उत्सव दिनांक 22.07.2023 व 15.08.2023 को करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 22.07.2023 को 30 करोड़ एवं दिनांक 15.08.2023 को 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त के अनुपालन में दिनांक 15.08.2023 को जनपद न्यायालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, श्री मो0 गजाली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0, गाजीपुर, श्री संजय कुमार यादव- I   , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, गाजीपुर,  श्री राकेश कुमार- VII  , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-01, गाजीपुर, श्री अलख कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय गाजीपुर, श्री शरद कुमार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर, श्री स्वप्न आनन्द, सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर, श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, वरिष्ठ अधिवक्तागण, सिविल बार एसोसिएशन, गाजीपुर एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है। जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता है। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?