भदौरा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी अधीक्षक डॉ धनंजय आनंद ने फाइलेरिया की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत

By: Izhar
Aug 12, 2023
191

गाजीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र भदौरा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर फाइलेरिया उन्मूलन अधिनियम के तहत खंड विकास अधिकारी का भदौरा गिरिश चंद्र सिंह  प्रभारी अधीक्षक डॉ धनंजय आनंद ने फाइलेरिया की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 10 से 28 अगस्त तक चलेगा। यह प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान को आशा द्वारा दवा खिलाकर प्रारंभ किया जाएगा। डॉक्टर धनंजय आनंद ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी  एसी बीमारी है। जिसका प्रभाव बाद में दिखता है यह बीमारी धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर को प्रभावित करते हैं और बाद में फाइलेरिया बीमारी मूल रूप लेते हुए शरीर को क्षति पहुंचाने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहले ही की दवा खिलाकर अभियान को सफल बनाएं खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है इसके साथ ही 2 वर्ष से कम बच्चों को गर्भवती महिलाओं और बिमार को यह दवा नहीं देना है ।उन्होंने कहा कि जिन परिवारों का स्मार्ट कार्ड नहीं बना है वह अपने ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक से मिलकर आशा बहू के साथ अपना आसमान कार्ड बनवा सकते हैं इस मौके पर फार्मासिस्ट सुरेंद्र यादव ,बिसीपीएम आशुतोष तिवारी, मुकेश सिंह,नेत्र सर्जन डॉ माधव मुकुंद, डॉ संतोष कुमार गुप्ता,पूर्णामासी राम सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?