विकास खण्ड मनिहारी का किया औचक निरीक्षण

By: Izhar
Aug 01, 2023
171

गाजीपुर  : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज  विकास खण्ड मनिहारी  का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का अभाव पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय को साफ रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बनाये गये सामुदायिक  शौचालय को बराबर चेक किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि वे सभी सामुदायिक शौचालय चालू अवस्था में है अथवा नही इस कार्य के लिए खण्ड प्रेरक को लगाया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाय तथा साथ ही साथ उन्हे रोजगार योग्य प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे स्वंय कुछ कर सकें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जॉच कराते हुए  कर्मचारियों को यह निर्देशित किया कि वे  सुनिश्चित कर लें कि मनरेगा से सम्बन्धित कोई भी गलत भुगतान न कदापि न हो, तथा गलत भुगतान होने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी रामनिवास चौहान, टी0ए0,दिलिप कुमार कुशवाहा, बी0एम0एम0/एम0आई0एस0, आदित्य कुमार, बी0एम0एम0/एम0आई0एस0 के अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। मौके  पर मुख्य विकास अधिकरी संतोष कुमार वैश्य, खण्ड विकास अधिकरी मनिहारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?