राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में महिलाओं को जागरूक शिविर का आयोजन

By: Izhar
Jul 28, 2023
208


गाजीपुर : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार आज दिनांक  28.07.2023 को अपराह्न 02ः00 बजे से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में महिलाओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार कामिसाबाद, गाजीपुर में किया गया। जिसमें   श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि  महिलाओं के अधिकरों का हनन ना हो इसलिए आवश्यकता है कि महिलाएं पूर्ण रूप से जागरूक हो एवं अपने अधिकारों के लिए आगे आये।उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में नामित श्री नवीन कुमार राय व श्रीमती खुर्शीदा बानों द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद छात्राओं/महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा शिविर में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए सावधानी एवं उपचार के बारे में बताया गया।

आयोजित शिविर में श्री अश्वनी कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद गाजीपुर, श्रीमती जया सिंह, तहसीलदार कासिमाबाद गाजीपुर, श्री जयप्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार कासिमाबाद गाजीपुर, बन्दना यादव, माधुरी राय व ममता यादव लेखपाल कासिमाबाद गाजीपुर, पराविधिक स्वयं सेवकगण अशोक कुमार यादव, सुभाष कुमार व अन्जनी यादव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के कर्मचारी श्री ईश्वर दयाल भारती व श्री अवधेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।उपस्थित छात्राओं/महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इसके उपरान्त सूक्ष्म जलपान के साथ शिविर का समापन किया गया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?