To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर/जखनिया : भुड़कुड़ा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सुंदरीकरण का उद्घाटन आज शाम 4:30 पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद सिलापट्ट खोल किया जिसके बाद कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किए कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक रविंद कुमार वर्मा सहित अन्य थानाध्यक्षों ने बुके देकर स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने अंतिम कार्यकाल में ही कार्यालय को इतना सुंदर बनाना काफी काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि लगातार अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है पूरे जनपद में अपराध काफी कम हुआ है ।बड़े-बड़े माफियाओं,अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया ।कोई अपराधी जनपद में आने से कतराते है। उन्होंने कहा कि भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत रामबन गांव में गोविंद चौहान हत्याकांड में पुलिस ने नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है कुछ अपराधीयो की तलाश की जा रही है ।जनपद में सबसे ज्यादा अपराध के मामले जमीन से हो रहे है। आम जनता से अनुरोध है कि जमीन के मामले में छोटी-छोटी बातों पर तकरार झगड़ा ना करें शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा अपनी जमीनी मामले को रेवेन्यू विभाग से मदद ले। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र, उप जिला अधिकारी कमलेश सिंह, तहसीलदार अमित शेखर, दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ,भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती ,सादात थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा, शादियाबाद थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह, हीरामणि यादव, बलवंत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers