इंडिया नाउ 24 के पत्रकार राम अवध यादव का निधन, खामोश हुआ बिहार का उस्ताद

By: Sivprkash Pandey
Jul 27, 2023
327

गाजीपुर : समाचार चैनल इंडिया नाउ 24 की एक मज़बूत आवाज़ और अपने तेवर, बेबाकी के लिए मशहूर पत्रकार राम अवध यादव का बुधवार को 30 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 

पत्रकार और इंडिया नाउ 24 के ऊर्जावान पत्रकार राम अवध यादव नहीं रहे. आज शाम उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और  एक बेटा और एक बेटी  है ।राम अवध यादव को कुछ दिनों पहले भी इनको दिल का दौरा पड़ा था लेकिन वो उससे निकल रहे थे और सक्रिय थे. बुधवार की दोपहर तक वो ठीक थे और अपने सहयोगी रिपोर्टर से उन्होंने बात भी की और वो अपने संस्थान और अपने बाकी साथियों का हौसला बढ़ाते रहे और काम करते रहे. लेकिन शाम को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कही भी ले जाने का मौका नहीं मिला जहां बुधवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया

बिहार के एक स्कूल में वह अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे और बिहार में राम अवध यादव के नाम बेस्ट बॉलीबॉल खिलाडी के Award के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी है.

राम अवध यादव बिहार और उत्तर प्रदेश के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले, ऊर्जावान पत्रकार थे. उन्होंने तीन वर्ष के अपने करियर में अपनी आवाज़ घर-घर पहुंचाई

वे हिंदी के सबसे तेजतर्रार पत्रकारों में गिने जाते थे. इंडिया नाउ 24 के पत्रकार के तौर पर राम अवध यादव ने पत्रकारिता में वो मुकाम हासिल किया जो बहुत कम लोगों को हासिल हुआ है।

उत्तर प्रदेश का उस्ताद तीखे और स्पष्ट सवाल राम अवध यादव की पत्रकारिता को वो खूबी माने जाते हैं जिनकी वजह से वे अक्सर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बोलती बंदकर दिया करते थे. सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स थे. 

2014 में लोकसभा चुनावों के पहले सांसदों का लेखाजोखा उनके द्वारा बनाया गया राम अवध यादव निर्भीक व बेहतरीन रिपोर्टर भी थे । ्ग्राउंड पर जाकर चुनावी फिजा को भांपने और उसे जनता तक पहुंचाने में उनकी अलग ही महारत थी. उनके निधन पर समाज के अलग अलग क्षेत्र की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.  राम अवध यादव के निधन की खबर सार्वजनिक करने से पहले संस्थान का यह दायित्व था कि राम अवध यादव के परिवार को इसके बारे में सूचित किया जाए. इंडिया नाउ 24 समूह ने अपना नैतिक कर्तव्य निभाते हुए पहले परिवार को इसकी सूचना दी और उसके बाद ही इस दुखद सूचना को सार्वजनिक किया है.


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?