शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते दी श्रद्धांजली

By: Izhar
Jul 26, 2023
208

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर जनपद के जखनियां तहसील अन्तर्गत धामूपुर गॉव वीर अब्दुल हमीद  स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते श्रद्धांजली दी एवं कारगिल युद्व के दौरान शहीद हुए वीर शहीदों को नमन  किया करने के उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि  देश की सीमाओं के सुरक्षा में लगे वीर शहीदों ने कारगिल युद्ध  के दौरान अपने प्राणों की आहूति देकर देश की आन बान शान को बचाया तथा भारत माता के मस्तक को झुकने नही दिया एव पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए कारगिल की चोटी पर अपना राष्ट्र ध्वज फहराया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शहीद स्थल पर पौधरोपण किया तथा अन्य लोगो को वृक्षारोपण हेतु अपील की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां, अधिकारीगण, प्रबुद्धजन, शहीद वीर अब्दुल हमीद के परिवारजन मौजूद रहे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?