5 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

By: Tanveer
Jul 22, 2023
170

गाजीपुर : माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा ”विशेष मेगा वन्यीकरण अभियान“ उत्सव दिनांक 22.07.2023 व 15.08.2023 को मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 22.07.2023 को 30 करोड़ एवं दिनांक 15.08.2023 को 5 करोड़ पौधे लगाने  का लक्ष्य रखा गया है। उक्त के अनुपालन में जनपद न्यायालय, गाजीपुर में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री अरविन्द मिश्रा, प्रभारी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, श्री संजय कुमार यादव-।, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजीपुर श्री दुर्ग्रेश विषेश न्यायाधीश, ई0सी0 एक्ट/एम0पी0, एम0एलए, श्री अलख कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय गाजीपुर, श्री स्वप्न आनन्द, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा वन विभाग के अधिकारीगण, न्यायालय के कर्मचारीगण व सुरक्षाकर्मी उपस्थित हुए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये,  जिसमें मुख्य रूप से चमेली, सरिफा एवं पारिजात लगाये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के प्रभारी सचिव स्वप्न आनन्द द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को सुधारने हेतु एवं उसकी रक्षा हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है। प्रभारी सचिव ने कहां की वृक्षों के पास सौर उर्जा को व्यवहारिक उर्जा में बदलने की क्षमता है। पेंड-पौधे ही सौर उर्जा को रूपान्तरित कर खाद्य श्रृंखला में संचारित करते है, जिससे सभी प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। अतः प्रकृति की रक्षा एवं सभी जीवों के पर्याप्त आहार हेतु वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि आने वाले 15 अगस्त को भी वृक्षारोपण कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा।




Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?