जनपद के 20 ए.एन.एम. कार्यकत्रियों को दिया नियुक्ति पत्र

By: Izhar
Jul 18, 2023
160

गाजीपुर : निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित ए.एन.एम. को नियुक्ति पत्र वितरण मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया जिसका लाइव प्रसारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मा0 अध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष भाजपा अखिलेश सिंह, की उपस्थिति में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर प्रदेश में 1573 एवं जनपद गाजीपुर के 20 ए.एन.एम. कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि ने उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित 20 ए.एन.एम. कार्यकत्रियों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होने कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। इसके साथ ही समस्त जनपदों में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। आज आपकी खुशी में मा0 मुख्यमंत्री जी भी सम्मिलित हो रहे है। हमारा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। 2014 के बाद हमारा जनपद एक विकसित जनपद के रूप में आगे बढा है। आज आप लोगो को नियुक्ति पत्र मिला है आप लोग पूरी निष्ठा एवं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मानव समाज हित में सेवा भाव से कार्य करे तथा लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराये।

उन्होने कहा कि कोरोना के दौरान पूरा विश्व ठहर गया था उस समय मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यकाल में अच्छा कार्य किया गया जिसका विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी सराहना की गयी थी।

नियुक्ति पत्र पाकर नव नियुक्त ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे उन्होने नियुक्ति पत्र पाकर प्रदेश सरकार व मुख्य मंत्री उ0प्र0 की प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया। सभी ने ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वो का निर्वहन करने का प्रण भी लिया। इस अवसर पर अच्छे लाल गुप्ता, व उपाध्यक्ष भाजपा अखिलेश सिंह , मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने चयनित ए.एन.एम. को बधाई दी एंव उनके कर्तव्य पालन का बोध कराया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डी पी एम, अन्य संबधित अधिकारीगण एवं ए.एन.एम. आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डी पी एम प्रभुनाथ जी ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?