कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान उठाया आवाज तो दिखाया धौस

By: Sivprkash Pandey
Jul 18, 2023
253

ग्रामीणों  ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा लगाया राशन कम देने का आरोप

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण हो रहे परेशान लगाया घटतौल का आरोप

जखनिया/गाजीपुर : गरीबों के राशन हजम करना कोटेदारों की आदत बन गई है जिसे कोटेदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसमें बड़ी लापरवाही खाद्य विभाग की अफसरों के सामने नजर आ रही है अगर समय रहते हुए उचित कार्रवाई करते तो किसी भी गरीबों के राशन में घटतौली नहीं होती ताजा मामला विकासखंड जखनिया अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बलभद्र की है जहां पर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने कोटेदार के सामने ही मोर्चा खोल दिया और कोटेदार की मनमानी के बारे में आपबीती सुनाने लगे तो कोटेदार ग्रामीणों पर धौस जमाने लगा उन्हें डांटने लगा ग्रामीणों ने बताया की आए दिन कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 1 से लेकर 3 केजी राशन कम दिया जाता है और हम लोग विवश होकर अपनी बात किसी के सामने नहीं रख पाते हैं आज हम लोग आप लोगो के सामने बात को रख रहे है तो ये धौंस जमा रहे है। जब की कोटेदार गोपाल शाहू से बात करने पर  बताया की मेरे द्वारा राशन कम नहीं दिया जाता है ग्रामीणों ने कोटेदार के सामने ही बताया कि हर बार राशन कम दिया जाता है जब इसके संबंध में खाद्य रसद विभाग के अधिकारी जखनिया से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?