नाराज प्रधानों ने दिया धरना

By: Sivprkash Pandey
Jul 18, 2023
170

गाजीपुर : भुगतान न होने पर नाराज प्रधानों ने दिया धरना विकासखंड मनिहारी के प्रांगण में पूरे ग्राम सभा के प्रधान संगठन एकजुट होकर खंड विकास अधिकारी मनिहारी के ऑफिस के बगल में धरना दिया प्रधान संगठन का कहना है की हम लोग का 1 साल से भुगतान नहीं हो रहा है नरेगा और 1415 वित्त राज्य वित्त का सभी भुगतान नहीं हो पा रहा है हम लोग ग्राम सभा में विकास की पहले है ।सरकार के मनसा के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रहे हैं और जो कार्य कराया भी उसका भुगतान समय से नहीं हो पा रहा उनका कहना है कि खंड विकास अधिकारी हफ्ते 2 दिन में 10 दिन में ट्रांसफर हो जाता है और चले जाते हैं और जो भी नया वीडियो आता है उससे हम लोग बात करते हैं तो इधर-उधर बात करके डाल दिया जाता है इस अवसर पर ज्ञानेंद्र गुप्ता रितेश कुमार जेपी यादव , संजय यादव, विरेन्द्र  यादव ,काशी यादव प्रेम यादव, गुड्डू श्रीपत चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?