संघ प्रमुख मोहन भागवत आध्‍यात्‍मिक ऊर्जा प्राप्‍त करने के लिए 19 जुलाई को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में करेंगें प्रवास

By: Sivprkash Pandey
Jul 17, 2023
220

गाजीपुर जनपद जखनियाँ विकास खण्ड के सिध्दपीठ हथियाराम मठ के महंत स्‍वामी भवानीनंदनयति जी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी जानकारी जहां उन्‍होने बताया कि सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुढि़या माई की कृपा से आध्‍यात्‍मिक ऊर्जा मिलती है। जिसके चलते साधू-संत महामंडलेश्‍वर भी यहां पर प्रवास करते आ रहे हैं। उन्‍होने बताया कि प्रवास के दौरान मोहन भागवत जी चतुर्मास महायज्ञ में पूजापाठ करेंगे इसके बाद नौ ग्रह वाटिका की स्‍थापना कर वृक्ष लगाएंगे। इस अवसर पर अक्षय वट, चंदन, रुद्राक्ष आदि अनेक दुर्लभ प्रजाति के पौधरोपण किये जायेंगे। उन्‍होने बताया कि सन्‍यासी धर्म में विदेश यात्रा, राजनैतिक पद पर कार्य करने की एकदम मनाही है। इसलिए वह कभी भी राजनीति में नही आएंगे और न ही कोई चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा राष्‍ट्रधर्म है। देश को जरुरत पड़ेगी तो वह जान देने लिए सबसे पहले सबसे आगे खड़े रहेंगे। उन्‍होने बताया कि लगभग तीन दशकों से केवल फलाहार का ही सेवन किया है। रोटी, दाल, चावल, सब्‍जी खाये हुए लगभग तीन दशक हो गये हैं। हथियाराम मठ के मठाधीश के लिए बहुत ही कड़े नियम बनाये गये हैं जिसका सअक्षर पालन किया जाता है। उन्‍होने बताया कि श्रीराम ने मानवता के धर्म को अपनाकर पूरे विश्‍व में एक मिसाल प्रस्‍तुत किया है। उन्‍होने बताया कि 20 जुलाई को संघ प्रमुख पूजापाठ के बाद कुछ समाजसेवियों को सम्‍मानित करेंगे और श्रद्धालुओं को सम्‍बोधित भी करेंगे। संघ की ओर से जारी प्रोटोकाल के अनुसार सरसंघचालक डा. मोहन जी भागवत 19 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे वाराणसी लंका कार्यालय से हथियाराम मठ के लिए प्रस्‍थान करेंगे। सवा 11 बजे मठ पर पहुंच कर 11:30 बजे से 12 बजे तक दर्शन-पूजन करेंगे, 12 से 12:30 बजे से स्‍वामी भवानीनंदनयति जी से वार्तालाप करेंगे। इसके बाद भोजन और विश्राम करेंगे। 4 बजे से रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 4:45 पर मंचीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8:30 बजे भोजन कर विश्राम करेंगे। 20 जुलाई को 7:30 बजे प्रात: नौ ग्रह वाटिका पूजन, सवा आठ बजे जलपान कर प्रस्‍थान करेंगे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?