हत्या या हादसा : रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

By: Nooman Babar
Jul 14, 2023
293

सेवराई : (गाजीपुर )दानापुर - पीडीडीयू रेल खंड के बारा कला हाल्ट से करीब चार सौ मीटर पश्चिम पोल संख्या 677/21 - 677/23 के बीच में अप रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची गहमर कोतवाली की बारा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर पैंट, शर्ट और पैरों में काले रंग की चप्पल थी।

बृहस्पतिवार की दोपहर बाद किसान खेतों में काम कर रहे थे। बारा कला हाल्ट से करीब चार सौ मीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक किनारे शव देखा। आननफानन बारा चौकी पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो 1450 रुपये मिले, लेकिन ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला। गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि बारा में रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव मिला है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?