नेशनल यूथ वॉलिंटियर एवं क्लब के सक्रिय पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

By: Izhar
Jul 11, 2023
166

गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में ष्मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए केंद्र कार्यालय पर नेशनल यूथ वॉलिंटियर एवं क्लब के सक्रिय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक गांव में बैठक कर  सूचना पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। गांव में बैठक के दौरान 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों से वाटिका तैयार किए जाने की योजना तैयार की जानी है। यह अभियान  जुलाई 10 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है जो 14 जुलाई तक चलेगा ।जिला युुवां  अधिकारी कपिल देव ने युवा मंडलों के पदाधिकारियों से भी अपील किया है कि सभी गांव में बैठ कर  पोर्टल पर अपलोड करें। राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से सफलतापूर्वक आयोजन हेतु स्थानीय प्रशासन एवं एनएसएस का का अवश्य सहयोग लिया जाए ।बैठक का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया । इस अवसर पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। फतेहपुर सिकंदर में एक बैठक कर सभी एनवाईवी को प्रशिक्षित भी किया गया ।गांव स्तरीय बैठक में सरोज कुमार राय, प्रदीप सिंह ,राकेश कुमार मौर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?