To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
16केंद्रों पर संचालित हो रही तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को समाप्त
सैदपुर /गाज़ीपुर : जनपद में चल रही डी.एल.एड./बीटीसी के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हों गई । उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य, श्री उदय भान के सचल दल टीम द्वारा परीक्षा के अंतिम दिन बापू इ०का० सादात, गाजीपुर, जवाहर लाल नेहरु इ0का0 शादियाबाद, शहीद चन्द्रशेखर आजाद इ0का0 सलेमपुर बधाई, गाजीपुर महामण्डलेश्वर श्री बाल कृष्ण यति इ0का0 बृन्दावन, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण संचालित हो रही थी।
डायट प्राचार्य उदयभान ने बताया कि जनपद में सभी सेंटरों पर सकुशल शांतिपूर्ण , सूचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट , पर्यवेक्षक तथा प्रश्नपत्र को ससमय सीलबंद पहुंचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस विभाग की भी ड्यूटी लगायी गयी थी । बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच 2018 में कुल पंजीकृत 143 कुल उपस्थित- 25 कुल अनुपस्थित - 118 डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2019 में कुल पंजीकृत 1559 कुल उपस्थित - 1488 कुल अनुपस्थित - 471 एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2021 कुल पंजीकृत - 14268 कुल उपस्थित - 13691 कुल अनुपस्थित 577 रहे। वही महामंडलेश्वर श्री कृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन में पंजीकृत 515 में से 506 परिक्षार्थी रहे शेष 9 अनुपस्थित रहे । केंद्राध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने सूचितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु स्टेटिक मजिस्टेट्र,पर्यवेक्षक, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षको , समस्त कार्यालयी स्टाफ को धन्यवाद दिया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers