गोशाला में कमियां मिलने पर सचिव और ग्राम सहायक का वेतन काटा

By: Nooman Babar
Jul 06, 2023
210

सेवराई (गाजीपुर): बारा गांव की गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ को कीचड़ और गोबर फैला मिला। जिस पर बीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम सहायक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इसके अलावा बारा गांव स्थित गोशाला में कई अन्य कमियां मिलने पर मातहतों को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।

बीडीओ भदौरा गिरीशचंद्र सिंह ने बताया कि बारा गांव की गोशाला का बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि गोशाला में लगा टीनशेड हटा हुआ था। जिसे ठीक नहीं कराया गया था। गोशाला में लगे पीलर कम गहराई के चलते अपने स्थान से हट गया था। गोशाला की भूमि पर मिट्टी की भराई नहीं किए जाने से जलजमाव हो गया है। इसके अलावा गोशाला में गोबर और कीचड़ फैला मिला, जिससे दलदल जैसी स्थिति बनी हुई थी। ग्राम पंचायत अधिकारी को फोन कर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए। इसके अलावा ग्राम सहायक भी उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने बताया कि गोशाला में उपस्थित नहीं होने और कमियां पाए जाने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी कमल कांत और ग्राम सहायक का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा गोशाला के संचालन में लापरवाही उजागर होने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि गोशाला की व्यवस्थाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने मातहतों को गोशाला की कमियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?