To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर )प्रदेश में एक से सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव का बुधवार को जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने पौधरोपण कर शुभारंभ किया। विधायक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। श्री चंद्रशेखर सिंह फार्मेसी कॉलेज सेवराई में वन महोत्सव का शुभारंभ विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरिशंकरी का पौधा लगाकर किया। उन्होंने इस पौधे का महत्व समझाते हुए कहा कि ये तीन पौधे मिलाकर लगाया जाता है, जिसमें पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे होते हैं। ये तीनों पौधे मिलकर ही हरिशंकरी का वृक्ष कहलाते हैं। ये तीनों आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक होते हैं। ये पर्यावरण का संतुलन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से दवाई में काम आने वाली जड़ी बूटीयों के पौधे लगाने और पक्षियों के खाने में प्रयोग होने वाले छोटे बीज के फलों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पीपल, बरगद, नीम, शीशम और फलों के अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन विभाग रिकार्ड तोड़ पौधरोपण कर रहा है। आम जनमानस को भी इस महा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि वन महोत्सव के अंतर्गत बकसड़ा - सायर मार्ग किनारे विभिन्न प्रजातियों के ग्यारह सौ पौधे लगाए गए। शुभम कुमार राय, अरविंद कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि मन्नु सिंह, वन दरोगा अशोक कुमार यादव आदि रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers