भुडकुडा पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान लोगों ने की भुडकुडा पुलिस की सराहना

By: Sivprkash Pandey
Jul 03, 2023
368

जखनिया / गाजीपुर : स्थानीय कस्बे के कौला जखनिया 2 दिन पहले रेलवे ट्रैक पर एक महिला ट्रेन के जद में आ जाने से बुरी तरह से घायल हो गई आनन-फानन में भुडकुडा कोतवाली के तारावती यादव ने अपने सहयोगियों के साथ महिला को सीएससी जखनिया इलाज के लिए भिजवा दिया लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई वही महिला के सिनाख्त  अब जाकर मंजू देवी पत्नी विनोद चौहान नादेपुरु गुलरिया थाना बरियाबाद के रूप में हुई। महिला की हालत गंभीर देखते हुए गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया वहां भी हालत गंभीर रही इसके बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

 भुडकुडा कोतवाल तारावती ने तुरंत अपने कांस्टेबल को भेज कर सीटी स्कैन व उचित जांच सहित दवा करवाई आज घायल महिला खतरे से बाहर है 2 दिन बाद महिला के परिवार वाले  जाकर उससे मिले भुडकुडा पुलिस का यह सराहनीय कार्य रहा कि महिला के साथ कोई नहीं रहा फिर भी पुलिस अपने दायित्व को निभाते हुए सहयोग कर महिला की जान बचाई इस कार्य को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस के इस कार्य को भूरी भूरी प्रशंसा लोगों के द्वारा कि जा रही है वही कोतवाली के दीवान सरवण कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली और हम लोग मौके पर पहुंचे पर यह विषय थोड़ा अलग है की लोगों की भीड़ जमा थी लोग चाहते तो वह समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला सकते थे पर लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहें कहीं ना कहीं से लोगों को इतनी मानवता जरूर दिखानी चाहिए कि अगर इस प्रकार की घटना या दुर्घटना किसी के साथ हो तो वह तत्काल मदद करने का प्रयास करें। कोतवाल तारावती ने बताया इस समय महिला खतरे से बाहर है इलाज चल रहा है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?